खुशियों की सौगात लेकर
त्योहारों की बरसात लेकर
बरखा बहार लेकर
दोस्ती का पैगाम लेकर
आजादी की याद लेकर
भाई- बहन का प्यार लेकर
गोविंदाओं की टोली लेकर
स्वागत अगस्त स्वागत
गणपति आगमन की तैयारी कराता
स्वर्ग में बैठे पितरों को भी निमंत्रण देता अगले महीने में आने के लिए
इस जीवन के साथ ही जीवन के उस पार के लोगों को खुशियों का एहसास कराता.
दोस्ती ,रिश्ता ,आजादी और ईश्वर
इनके बिना हर मानव अधूरा
मन को खुशियों से भरता
जीवन को सार्थक बनाता..
स्वागत अगस्त स्वागत अगस्त
No comments:
Post a Comment