जनसंघ के कार्यकर्ता से से लेकर वाजपेयी सरकार में उर्जा राज्यमंत्री तक के पद तक पहुँचने वाली महिला
यह ७०-८० के दशक की बात है जब दक्षिण मुंबई के उम्मीदवार जयवंती बेन मेहता और कांग्रेस के उम्मीदवार मुरली देवडा एक- दूसरे के प्रतिद्ंवदी होते थे और दोनों ही शालीन
तब जनसंघ एक अलग पार्टी थी
आज की युती नहीं शिवसेना और भाजपा की
चुनाव चिन्ह दिया (दिपक) था
सीधे पल्लू की गजराती ढंग से पहनी साडी में एक मध्यमनर्गीय महिला घर- घर जाकर हाथ जोडकर वोट मॉगती देखी जाती थी
वह महिला थी जयवंतीबेन मेहता गिरगॉव का तब का इलाका गुजराती- मराठी बहुल था
वे संघर्ष कर रही थी और आखिरकार अपना वर्चस्व भी स्थापित किया
महिलाओं में लोकप्रिय थी क्योंकि उनकी पानी की समस्या को दूर करने का प्रयास किया
आज भी गिरगॉव की चालीवालों के लिए उनका नाम अपरिचित नहीं है
एक निष्ठावान कार्यकर्ता और समर्पित पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में उन्हें याद किया जाएगा
एक महिला नेता और जुझारू व्यक्तित्व
बहुत कम मिलेगा
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Tuesday, 8 November 2016
नहीं रही जयवंती बेन मेहता
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment