Friday, 17 March 2017

आजकल गधे चर्चा में

बचपन में धोबी और गधे की बहुत सी कहानियॉ सुनी और पढी है
पर इतनी चर्चा में गधे कभी नहीं रहे
जब किसीकी बुद्धि पर सवाल उठाना होता है तो यह सुनने में आता है
यह तो गधा है या गधी है
पर इस बार के चुनाव में गधे भी एक मुद्दा बने
किसने किसको गधा बोला या लक्ष्य साधा
गधे से काम कैसे लेना है
गधा क्या- क्या करता है
कितना मेहनती होता है
कितना शॉत और धीरज धर काम करता है
अपने मालिक का वफादार रहता है
उससे संबंधित धोबी समाज ने भी इसका विरोध किया
गधे का अपमान हुआ
पर आज तक गधे के नाम पर कितनों का अपमान हुआ होगा
हर व्यक्ति ने कम से कम बार एक बार तो यह सुना ही होगा
अब पहली बार यह प्रकाश में आया है
इसकी सुध ली गई है
इसे भी एक पशु तो समझा गया है जिसकी भी कुछ विशेषताएं है
आज वह गधा केवल धोबी समाज का नहीं
भारत जैसे राष्ट्र का हो गया है
कम से कम नेता अपनी आड में किसी पशु का अपमान मत करे
इसमें उनका ही नुकसान होगा

No comments:

Post a Comment