Friday, 2 June 2017

किसान और इतना आक्रोश

आज महाराष्ट्र का किसाान सडकों पर उतरा है
अन्नदाता अपनी ही उपज को सडकों पर फेक रहा है
जिसने इतनी मेहनत और लगन से उसे पैदा किया था
अन्न का अपमान नही करना
अन्न को नाली मेंनही बहाना
घर बुहारते समय भी एक- एक दाने को चुनकर रखना
दूध तो गो - रस है ,कटोरी को भी पानी से खंगारकर पी जाना
वही आज सडकों पर सैकडो लीटर दूध बहा रहा है
क्यों इतना नुकसान कर रहा है???
इतना आक्रोश ़़़़़
क्या यह सही है
आंदोलन करना ठीक है पर इस तरह से
जहॉ लोग भूख से मर रहे हो
बच्चे दूध के लिए तरस रहे हो
इस तरह तो अपना ही नुकसान हो रहा है
कर्जमाफी के लिए ऐसा आंदोलन
क्यों अपना नुकसान कर रहा है
कभी अपनी जान देकर ,आत्महत्या कर
कभी अपनी मेहनत को सडकों पर फेककर
बरसात - आंधी के थपेडो का सामना करने वाला
ठंडी और गर्मी की तपन सहनेवाला
मौसम की मार झेलनेवाला
प्रकृति के हर कहर को बर्दाश्त करने वाला
इतना असहनशील कैसे हो गया ???
सरकार को भी इनकी समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाना होगा
निर्माण करने वाला ही विनाश करे
यह अच्छा संकेत नही है

No comments:

Post a Comment