पानी रे पानी तेरा रंग कैसा
पर पानी का कोई रंग नहीं
फिर यह लोगों की जिंदगी को रंगीन बना देता है
फिजा को मदमस्त कर देता है
मौसम को खुशगंवार बना देता है
पेड- पौधो पर रौनक ला देता है
धरती पर मखमली हरियाली की चादर बिछा देता है
प्यासे को तृप्त कर देता है
मुरझाए को जीवंत और तरोताजा कर देता है
सब इसकी प्रतीक्षा में रत रहते हैं
इसके बिना तो जीवन नहीं
रंग भले न हो पर जीवन तो इससे ही रंगीन है
इसे व्यर्थ नहीं इसका अर्थ समझना है
जल को बचाना है
जल है तो कल है
कल है तो हम है
हम हैं .तो संसार है
No comments:
Post a Comment