पहले मौसम की मार
अब गोलियों की बौछार
क्यों होता है हम पर ही अन्याय
जमाना बदल गया
जीवनशैली बदल गई
पर हम तो वहीं के वहीं
हमारी प्रगति कब होगी
हमें अन्नदाता की उपाधि नहीं
स्वयं और परिवार का पेट भरा चाहिए
हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा चाहिए
हमारी उपज का उचित मूल्य चाहिए
अन्न हम उगाए
लाभ दूसरे ले जाय
व्यापारी ,दलाल और बिचौलिए
यहॉ तक की राजनीतिक पार्टीयॉ भी
हमारे नाम पर सत्ता हासिल कर ले
उसके बाद हमें भूल जाय
किसान का कोई जाति और धर्म नहीं
वह बस किसान होता है
यह बात समझनी होगी
हम भी उग्र हो सकते हैं
कब तक सहता रहेगा किसान
हर कोई एक- दूसरे को दोष दे रहा
अपने गिरेबान में नहीं झॉकते
समस्या को सुलझाने की बजाय दोषारोपण हो रहा
हमें राजनीति नहीं ,हल चाहिए
हम धरतीपुत्र है
धरती का सीना चीर कर अन्न उगाते हैं
हमारी शक्ति को कम मत ऑका जाय
अगर हम हाथ खडे कर लेंगे
तो लोग भुखे मर जाएगे.
पैसों से पेट नहीं भरेगा
यह जो शहरों और महलों में बैठे हैं
उनको भी आगे आना होगा
सरकार पर जोर डालना होगा
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Saturday, 10 June 2017
क्या करे किसान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment