Saturday, 12 August 2017

फितरत बदलती नहीं

एक चूहे ने हीरा(diamond) निगल लिया तो हीरे के मालिक ने उस चूहे को मारने के लिये एक शिकारी को ठेका दिया। जब शिकारी चूहे को मारने पहुँचा तो वहाँ हजारों चूहे झूँड बनाकर एक दूजे पर चढे हुए थे और एक चूहा उन सबसे अलग बेठा था। शिकारी ने सीधा उस चूहे को पकङा जिसने डायमन्ड निगला था। अचम्भित डायमन्ड के मालिक ने शिकारी से पूछा,हजारों चूहों में से इसी चूहे ने डायमन्ड निगला यह तुम्हे केसे पता लगा? शिकारी ने जवाब दिया बहुत ही आसान था,जब मूर्ख धनवान बन जाता है तब दूसरों से मेल मिलाप छोङ देता है।
                   Unknown

 

        

No comments:

Post a Comment