वह पिता है जिसकी वजह से इस दुनिया में आपका असतित्व है
वह पति है जो आपकी हर इच्छा को पूरी करना चाहता है
वह प्रेमी है जो अपने जेबखर्च से बचाकर आपके लिए मंहगे गिफ्ट लाता है ,सबसे विरोध मोल लेता है
वह भाई है जो बहन की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहता है
वह बेटा है जो आपके सपनों पर खरा उतरने के लिए रात- दिन एक कर देता है
वह दोस्त है जो आपके साथ हमेशा बना रहता है और मदद करने को तत्पर
वह दादा , मामा ,चाचा ,मौसा हर किरदार बखूबी निभाता है
दुनिया की आधी आबादी का हिस्सा है वह
वह पुरूष है जो अपनों को खुश देखने के लिए सर पर बोझ उठाने से लेकर सीमा पर बंदूक ताने खडा रहता
हर जिम्मेदारी उठाना वह अपना कर्तव्य समझता है
स्वयं कष्ट उठाकर दूसरों के चेहरे पर खुशी लाता है
उसको देख हर रिश्ता मुस्करा ही नहीं खिलखिला उठता है
उसके बिना घर- परिवार सूना और अधूरा
मुश्किल घडी में ढाल बनकर खडा होना
हर समस्या को मात करने का माद्दा रखना
अपने लिए नहीं परिवार के लिए जीना
यह पुरूष है , वह व्यक्ति भी है
भावनाओं से भरा हुआ
उसका सम्मान करिए।
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Sunday, 19 November 2017
Happy international man s day
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment