Friday, 15 December 2017

पैसा बोलता है

पैसा बोलता है
बोलता क्या चलता भी है
क्यों पैसे में यह कौन - सी बात है
सब उसके पीछे दिवाने
कितना भी ज्ञान हो पर पैसा न हो तो.
क्या उसका फायदा
कौन आपको पूछता है
ज्ञान - वान सब धरा रह जाता है
अच्छे ब्रांडेड कपडे , मंहगी गाडी
फ्लेट , मंहगे फर्नीचर , यहॉ तक कि रंगरोगन भी
जरा घर बुलाकर देखो तो - यह विज्ञापन खूब चल रहा
आप किसी की गाडी को ठोक दें
अगर आप के पास पैसा - रूतबा है तो कोई बात नहीं
पर अगर आप साधारण टेक्सी वाले है
तब तो गाली - गलौज क्या लात- घूसे भी पडेगे
यहॉ व्यवहार भी व्यक्ति को देखकर होता है
आप संपन्न है तो प्रभावशाली भी होगे
हर चीज आप खरिद सकते हैं
सम्मान की तो बात ही क्या ???
वह भी मोल मिलता है
दुनिया उसके इर्दगिर्द घूमती है
सच ही है
बाप बोले न भैया , सबसे बडा रूपैया

No comments:

Post a Comment