Wednesday, 14 March 2018

किसान की पदयात्रा

किसानों की पदयात्रा
मुख्यमंत्री तक पहुंचने की कोशिश
सफल भी रहे
आश्वासन भी मिला
मांगे पूरी होगी
संतुष्ट हो वापस लौटे
खुश भी होंगे
पैरों में छाले पडे
धूप में नंगे पैर चलते
लोग दुखी हुए
यह दशा देखकर
अन्नदाता इतना लाचार
पैर में पहनने के लिए चप्पल खरिदने के मुहाल
दुख हुआ फोटो डाले गए
पर अपने गिरेबान में झॉककर किसी ने देखा
प्रकृति तो उसके साथ ऑखमिचौली करती ही है
हम तो उससे भी आगे??
हमारा वेतन तो निश्चित है
पर उसका टमाटर
कभी ६० रूपए तो कभी ६० पैसे
व्यापारी और बिचौलिए की तो बल्ले - बल्ले
पर बीज और खाद डालने वाला
पसीने बहाने वाला
उसका क्या???
जरा सोचिए ़़़़़़़़
उनका घाव देखकर हमारा घाव हरा हो गया
उनकी चोट देखकर हमारे दिल पर चोट लगी
डॉक्टरों ने मरहमपट्टी भी की
आज खून देखकर हम विचलित हो गये
वह तो हनेशा खून को पसीने के रूप में बहाता रहा है
किसान आत्महत्या कर रहा है
गॉव छोडकर शहर पलायन कर रहा है
जिंदगी ही छोड रहा है
नई पीढी खेती नहीं करना चाह रही है
इतनी मेहनत - मशक्कत वह नहीं कर सकती
मोबाईल- मोटरसाईकिल पर घूम रही है
आगे बढना और सुविधा तो सबकी जरूरत है
वसुधैव कुंटुब की भावना नहीं रही
सुजलाम - सुफलाम देश की यह हालत
यह घाव किसान का नहीं
देश पर है
इस घाव की  मरहमपट्टी समय पर न की गई
तो यह घाव नासूर बन जाएगा

No comments:

Post a Comment