Sunday, 25 March 2018

क्या करें सरकार जब संस्कार न हो

आए दिन बलात्कार और छेडछाड की घटनाएं
आत्महत्या और कत्ल
भ्रष्टाचार और अनैतिकता
इनके जनक कौन???
सरकार या समाज या परिवार
रामनवमी का पर्व
राजा राम जैसे आर्दश
माँ दुरगा की अराधना
उसी दिन देश मे बलात्कार
शर्म से सर झुक जाता है
यह केवल सरकार की जिम्मेदारी तो नहीं
समाज की भी है
परिवार की है
पाठशाला की है
माता- पिता की है
साधु -  संन्यासियों की है
नैतिकता नस.- नस मे डालनी होगी
संस्कार की नींव डालनी होगी
तभी देश विकास कर सकता है
हवस और वासना के खेल मे किसी की जिंदगी बर्बाद
यह तो सरासर अनुचित

No comments:

Post a Comment