बलात्कार तो घृणित ही है
वह एक - दो हो या ज्यादा
यह घटना बड़ी ही है
मानवता पर धब्बा है
मानव समाज पर कलंक है
यह किसी जाति या धर्म. की नहीं
एक जीवन को तबाह करना है
उसके सपनों को रौदना है
ईश्वर का अपमान करना है
यह किसी देश की बात नहीं
यह तो सारे विश्व के सामने सवाल है
किसी एक का नहीं
पूरा परिवार खत्म हो जाता
जीते जी. मर जाते है
इनको तो फाँसी की सजा भी.कम है
जिस पर गुजरती है
वह ही जानता है
समस्या गंभीर है
समाज को अपना नजरिया बदलना. होगा
यह लडके - लड़कियों की नहीं
हर व्यक्ति की बात है
घर - बाहर कहीं भी
और नहीं तो नजरों से
नैतिकता बची. नहीं
साधु -महात्मा भी विश्वास के पात्र नहीं
सगे - संबंधी भी नहीं
यहाँ तक कि खून के रिश्ते भी नहीं
तब क्या किया जाय ????
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Tuesday, 24 April 2018
बलात्कार तो घृणित ही है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment