Saturday, 28 April 2018

रात

रात गहरा रही
तापमान कम हो रहा
दिन भर गरमी का कहर
दौड़ - भागमभाग
सूर्य देव प्रस्थान कर चुके
शांत  ,नीरव रात
कितना सुखद
अपने घर मे सुकून
कितना अच्छा लगता
नींद की आगोश मे डूबना
रात न होती तो??
सब पागल हो जाते
शुक्रिया रातरानी
सपनों मे खो देने के लिए
आराम फरमाने देने
तरोताजा होने के लिए
बहुत जरूरी
रात के बाद दिन
दिन के बाद रात
जिंदगी मे जरूरी है

No comments:

Post a Comment