Friday, 18 May 2018

मानव और गलती

कुछ काम जान कर कुछ अंजाने में
गलती हो ही जाती है
मनुष्य तो गलतियों का पुतला
हम दूसरों को तो माफ करते हैं
पर स्वयं को
हम खुदा तो नहीं
कुछ बाते सारा जीवन सालती हैं
क्या करें ??
स्वयं पर भी ध्यान दें
माफ करना सीखें खुद को
उससे सबक लिया जाय
बीती बात तो बीत गई
उसे लौटाया तो नहीं जा सकता
पर मरहम तो लगाया ही जा सकता है
स्वयं को क्षमा करें
आगे बढ़ते रहे
नेक काम करें
किसी का दिल न दूखाए
सारा जीवन बात ढोते रहने से तो बात नहीं बनती
भूलकर ,माफकर आगे बढ़े
जो हुआ वह त़ो हुआ
अब न होने देंगे
संभलकर कदम रखें
राहे इतनी आसान नहीं
इतना बड़ा जीवन
एकदम सरल तो नहीं होगा
आग मे हाथ डाला तो हाथ जलेगा
कर्म करेंगे तो गलती भी होगी ही
पर आप चुपचाप बैठ जाय
अपने को दोषी मानते रहे
इससे बेहतर सबक ले
आगे बढ़े

No comments:

Post a Comment