Saturday, 12 May 2018

माँ तो माँ है Happy mothers day

माँ तो माँ है
ममता की मूर्ति
पलकों पर बिठाने वाली
हर साँस ,संतान की
किसी से भी टकरा सकती
प्यार का छलकता घड़ा
माँ का आंचल कभी छोटा नहीं पडता
सबसे सुरक्षित जगह
दूनियाँ बदल जाय पर माँ नहीं
माँ किसी की भी हो
हर हाल मे महान
स्वयं भूखा रहकर ,बच्चों के मुँह मे निवाला
गीले मे सोकर सूखे मे सुलाना
माँ कभी थकती नहीं
आजीवन संतान की मंगल कामना
उसका आशिर्वाद हर क्षण साथ
माँ है तो किस बात का गम
ईश्वर की पूजा से पहले उसकी
ईश्वर से वह सब कुछ मांग लेगी

No comments:

Post a Comment