Tuesday, 5 June 2018

आंधी और पेड़

आंधी चली
तूफान आया
पेड़ गिर गए
पर यह हुआ कैसे??
इतना कमजोर
इसकी जड़ उखड़ गई
इसकी जिम्मेदारी केवल आँधी की
नहीं शायद
पेड़ तो सडक पर लगा दिया
उनको ईश्वर के भरोसे छोड दिया
आजूबाजू सींमेट.का गोला.बना दिया
न खाद न पानी न मिट्टी न देखभाल
केवल लगाना है
नियम बजाना है
एक बार लगा तो फिर किसी ने सुध न ली
तब कब आंधी के थपेड़ों को झेलता
पेड लगाना ही जिम्मेदारी नहीं
उसकी सार /संभाल करना भी जरूरी
नहीं तो लोग घायल होगे
जान माल.की हानि होगी

No comments:

Post a Comment