Monday, 9 July 2018

संजीव कुमार

आज हरिभाई यानि संजीव कुमार का जन्मदिन
बेमिसाल अभिनय, एक काबिल अभिनेता
शोले के ठाकुर साहब को कौन भूल सकता है
कम उम्र मे भी अधेड़ ठाकुर की भूमिका
जीवंतता होती थी
आंधी के साधारण होटल मैनेजर
कोशिश मे गूंगे-बहरे की भूमिका
मौसम ,अंगूर जैसी लाजवाब फिल्में
खिलौना का नायक
नया दिन नयी रात मे न जाने कितने किरदार
भूमिका को साकार करना
एक साधारण चेहरे मोहरे ,मोटे
हीरो की भूमिका निभा सकता है
त्रिशुल मे अमिताभ -शशि के पिता की भूमिका
वे ऐसे नायक थे जो हीरो पर भारी पड़ते थे
आराम से बोलना
न चीखना न चिल्लाना
और बाजी मार ले जाना
भीनी -भीनी मुस्कराहट
ऐसे अभिनेता बिरले ही होते हैं
जो कम उम्र मे ही अपना परचम फहरा जाते हैं

No comments:

Post a Comment