Sunday, 29 July 2018

आँख मारना

नैन का लड़ना
मन मे गजब की हलचल
नैन मे जल
मन मे पीड़ा
नैन का मुस्कराना
नैनो की अपनी भाषा
जहाँ शब्द असमर्थ
वहाँ आँखों की भाषा
आँखों में आँखे डालकर बात करना
साहसिक कृत्य
आँख चुराना
नजर बचाना
कायरता का परिचायक
पर आँख मारना???
शरारत
यह शरारत कभी कभी बहुत मंहगी भी पड़ती है
राहुल को यह शरारत कितनी मंहगी पड़ेगी
यह तो आने वाला चुनाव बताएगा
फिलहाल अभी तो उन्होंने आँख दबाकर अपनी किरकिरी करा ली है
सारे भाषण पर पानी फेर दिया
मोदी जी की बारी है अब
किस तरह आँख तरेरेगे आगामी चुनाव में
आँखों की हरकतों का जवाब तो जरुर देंगे

No comments:

Post a Comment