Wednesday, 29 August 2018

केरल की विपदा

केरल मे बाढ़ की विनाश लीला
सब कुछ खत्म
ध्वस्त हो गया सब कुछ
न जाने कितनी जिंदगियां खत्म हो गई
बचे हैं उनकी हालत बदतर
भविष्य अंधकार मय दिखाई दे रहा
सब जोड़ा बाढ़ की भेंट चढ़ गया
घर द्वार सब खत्म
सडक पर आ गए हैं लोग
सहायता की अपील की जा रही
लोग कर भी रहे
विदेश भी आगे आया है मदद के लिए
ऐसे मे नाना पाटेकर का यह कहना सही है
मंदिरों मे जमा धन मददगार हो
बालीवुड कलाकारों ने भी मदद की है
पर इस विपदा की घडी मे उनकी बात सही है
धन विपदा के समय के लिए होता है
वैसे भी ईश्वर को पैसे रूपये ,धन -संपत्ति की क्या जरुरत.

No comments:

Post a Comment