Sunday, 23 September 2018

बप्पा की बिदाई

बप्पा की बिदाई हो रही है
आँख नम हो रही है
बहुत रौनक भरा माहौल
मुंबई का
मुंबईकर का सौभाग्य है
बप्पा आशिर्वाद देकर जा रहे हैं
अगले साल फिर आने के लिए
मुंबईकर कितने उत्साहित रहते हैं
जात पात ,धर्म भेद को मिटाकर
सब बप्पा की सेवा मे तत्पर
भावभीनी बिदाई
सारी.मुंबई जैसे घर से निकल पड़ती है
अपने बप्पा को बिदाई देने
उनका दर्शन करने
उनकी एक झलक पाने
कल पंडाल खाली दिखेंगे
ऐसा लगेगा
जैसे अपना कोई छोड़ गया है
दस दिन तक जश्न का वातावरण
वह तो अपने आप मे देखने लायक
बिदाई करते समय भी यही भावना
तभी तो कहते हैं
गणपति बप्पा मोरया
अगले बरस तू जल्दी

No comments:

Post a Comment