जरा ठहर जा
तू आएगी दबे पैर
कोई रोक नहीं सकेगा
यहाँ सब कुछ अनिश्चित
बस तुम्हारा आगमन निश्चित
कोई स्वागत नहीं करता
फिर भी तुम्हें आना है
सारे सपनों और ईच्छाओं को रौंद डालना है
सबको रूलाना है
बिलखते अपने से दूर ले जाना है
उस जगह का कोई अता पता नहीं
तुम किसी के वश मे नहीं
बड़े बड़े बलवान -बलशाली भी बेबस
सबको नाता तुड़वाकर
अपने साथ ले जाती
तुम्हें किसी की मोह माया नहीं
बहुत क्रूर है तुम्हारा ह्रदय
एक बार जब छिन लेती हो तो फिर वापस नहीं करती
आत्मा तक निकाल लेती हो
सब तुमसे डरते हैं
कोई तुम्हें पाना नहीं चाहता
पर तुम तो आओगी ही
आओ पर जरा रूक कर
उचित समय पर
दूनिया को देखने समझने तो दो
अपनों के साथ जीने तो दो
अपना कर्तव्य पूरा करने तो दो
असमय नहीं समय से आओ
तब तुम्हारा भी इंतजार
खुशी खुशी साथ चल देगा
तुम ही सत्य हो
यह तो सब जानते हैं
फिर भी कतराते हैं
कब तुम किसका भक्षण कर डालो
तुम्हें तो बहाना चाहिए
सारा ज्ञान विज्ञान तुम्हारे सामने बेबस
पैसा संपत्ति सब लाचार
तुम ही सर्व शक्तिमान
क्योंकि तुम जीवन नहीं मृत्यु हो
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Tuesday, 20 November 2018
तुम जीवन नहीं मृत्यु हो
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment