Monday, 26 November 2018

शाकाहार को अपनाएं

बकरी शाकाहारी प्राणी
निरीह और शांत
जो चाहे उसे परेशान कर सकता
गरिबों का सहारा
ज्यादा खर्च नहीं
पालने मे
घास ,चना मिल जाय बस
जिसके पास रहती है
वह बस इसे बेचने की फिराक में
क्योंकि हर वक्त उसकी मांग
छोटी हो या बडी
है तो शाकाहारी
पर मांसाहारी की पसंद
इतनी निरीह की यह हालत
कबीर दास का कहना
बकरी पाती खात है ताको ये हवाल
जे जन बकरी खात है ताको कौन हवाल
मांसाहार को दूर करें
शाकाहार को अपनाएं
किसी निरीह जीव की हत्या का भागीदार बनने से अच्छा है
उसको भी जीने दो

No comments:

Post a Comment