Thursday, 6 December 2018

जीवन का सार

जीवन यह विधाता का लिखित विधान
यह उनका बही खाते का पन्ना
रिक्त तो रिक्त
भरा तो अच्छा
अंतिम पन्ना मृत्यु तो पहला पन्ना जन्म
बीच वाला पन्ना तो हमें ही भरना
क्योंकि वह हमारे कर्म का है गलतियों को टालना है
कोई भी पन्ना बेकार नहीं करना
गलती हो भी गई
तो फाडकर फेंकना तो बिलकुल नही
इसी कारण तो हमें आगे का जीवन जीना सीखना है
नाते रिश्तों को निभाने का अपना ही आनंद
जीवन को कारीगर की तरह हर.धागे को बुनने मे मजा
एक दूसरे के सुर मे सुर मिलाने मे मजा
आते समय भले अकेले आए थे
जाते समय सबका होकर जाने का आनंद कुछ और
आए थे रोते हुए
जाते समय हर आँख नम कर जाय
भाग्य कोई और नहीं लिखता
हमारा भाग्य हमारे ही हाथों लिखा जाना है
जाते हुए भी खाली हाथ ही जाना है
यह जन्म -मृत्यु के बीच का वह पन्ना है जिसे हमें ही भरना है
हम तो परीक्षार्थी है
परीक्षक तो वही है
लेखा जोखा करना
अंक देना उसके हाथ
संपूर्ण आयुष्य का यही सार

No comments:

Post a Comment