Saturday, 22 December 2018

रिश्ते

रिश्ता होता है अनमोल
हर रिश्ते मे होता है कुछ खास
रिश्ता बन जाता है जब
वह दिल अजीज हो जाता है
फिर वह अंजान हो या परिचित
कोई फर्क नहीं पड़ता
रिश्ते मे कोई दुराव नहीं
बस अपनापन हो
प्रेम हो
हर रिश्ते की अपनी खूबसूरती
तब उसको निभाना भी है खूबसूरती से
कुछ देखकर
कुछ नजरअंदाज कर
परिपूर्ण तो कोई नहीं
हम भी तो नहीं
पर रिश्ता को परिपूर्ण बनाना
यह तो हमारे वश मै
तब हर रिश्ते को सम्मान दे
उसकी कदर करे
यह बहुत मूल्यवान है
इसे खरीद नहीं सकते
बस सहेज कर रखना है
बिना मिले भी कई रिश्ते कायम रहते हैं
बात एहसास की है
भावनाओं की है

No comments:

Post a Comment