Sunday, 23 December 2018

जमाना तो बदल रहा है

जमाना बदल रहा है
मांग भी बढ़ रही है
इच्छाओं का कोई अंत नहीं
शादी के भी मायने बदल रहे हैं
अब लड़के का खानदान देखने की बजाय
उसकी हैसियत देखी जा रही है
पढ़ा लिखा हो
अच्छी कमाई हो
गाड़ी और स्वयं का घर हो
हैंडसम भी हो
नये विचारों का हो
अलग लेकर रहे शादी के बाद
पहले जहाँ बड़ा परिवार देखा जाता था
आज वहाँ अकेले रहनेवाले को तवज्जों
लड़की के माता पिता और घरवालों का आदर
हर हफ्ते या जब छुट्टी हो मायके जाना
ऐसी बहुत सी शर्तो से सामना करना पड़ता है
अब लड़के वाले के द्वार पर जमावडा नहीं
बल्कि लड़की ढूंढने की जद्दोजहद करनी पड़ रही है
अब वह अबला बन मौन नहीं
बल्कि स्वयं पसंद और नापसंद कर रही हैं
अपने अधिकारों के प्रति सजग हो रही है
सच मे जमाना तो बदल रहा है

No comments:

Post a Comment