Monday, 24 December 2018

Happy Kisan Divas

वह किसान है
मटमैली धोती और कुरता
कंधे पर गमछा
पैरों मे घिसी चप्पल
चेहरा झुर्रियों से भरी
आँखें आसमान पर टिकी
ऊपर वाले की मेहरबानी पर
मौसम तो उसीके हाथ मे
जब चाहे बरखा या सूखा
पर मौसम की मार किसान पर
कब उसकी सारी मेहनत पर पानी फिर जाय
वह तो चाहता है
अपनी फसल को लहलहाते देखना
उसका उचित दाम मिलना
आखिर अन्नदाता भी खुशियों का हकदार है
उसका अपना परिवार है
पर यह होता नहीं है
श्रम करनेवाले को उसका उचित परिश्रामिक नहीं मिलता
बिचौलियों की बन आती है
वह कभी सरकार पर तो कभी भगवान पर आश्रित
अन्नदाता तो है पर मोहताज है
जो अपना और अपने परिवार का पेट भरने मे असमर्थ हो
कर्जदार हो
तब वह खेती क्यों करें
शहर की ओर रूख करना स्वाभाविक है
कहीं ऐसा न हो कि
किसान शहर की ओर पलायन करें
खेती करनेवाला बचे ही नहीं
तब लोगों का क्या होगा??
अभी भी समय है
किसान को सबसे पहले तवज्जो दी जाय
  ..  Happy Kisan Divas

No comments:

Post a Comment