Wednesday, 19 December 2018

Wife is Life

वाईफ और लाईफ
यह एक दूसरे के पूरक
जिसको अच्छी वाईफ मिल गई
उसकी तो जिंदगी संवर गई
प्रेम करनेवाली
घर संभालनेवाली घरनी
हमेशा कदर करनी है
तभी तो खुशिया़ भी दस्तक देगी
वह जीवनसाथी है
निभ गई तो आजीवन साथ
अपने जान से भी ज्यादा
आपका पेट भरता है
खुशी उसके चेहरे पर
आपके घर को सजाती सवारती
आपका हर छोटा बड़ा काम कर
चेहरे पर शिकन नहीं
आपके बच्चों की मां
गृह की धुरी
उसे बस और कुछ नहीं
दो प्यार के मीठे बोल
फिर क्या
वह अपना जीवन आप पर न्योछावर कर दे
तभी तो कह सकते हैं
वाईफ ही लाईफ. है

No comments:

Post a Comment