Wednesday, 30 January 2019

अहिंसा के पुजारी को शत शत नमन

गोली चली धाय धांय
मुख से निकला   हे राम
एक दो तीन
काम खत्म
अहिंसा के पुजारी की जान गई हिंसा से
सामने वाला तो महात्मा था
मारने वाला भी कोई गुंडा बदमाश नहीं
नाथूराम गोडसे था
प्रणाम कर गोली चलाना
यह भी तो सत्य था
क्या हुआ था
क्यों मजबूर था
यह तो वक्त के पन्ने पर कैद
पर उस दिन
हिंसा की विजय हुई थी
अहिंसा कहीं नजर नहीं आई
अहिंसा की लाठी से
अंग्रेजों का साम्राज्य ढहाने वाले बापू
का प्राणघातक हत्यारा अपना ही था
वह उसे नहीं बदल पाए
राजघाट पर शीश चढ़ाने आते हैं
श्रंद्धाजलि अर्पित करते हैं
तब यह तो तय है
उस दिन बापू ने शरीर छोड़ा था
सिंद्धांत आज भी जिंदा है
सदियों तक रहेंगे
आनेवाली पीढियां भी नमन करेगी
वास्तव में ऐसा इंसान हुआ था क्या??
यह सोचने पर मजबूर होगी
शत शत नमन
अहिंसा के इस महान पुजारी की
उनकी पुण्यतिथि पर

No comments:

Post a Comment