Tuesday, 22 January 2019

जीवन का इंद्रधनुषी रंग

जीवन का हर रंग लाजवाब
वह खुशी का हो गम का हो
प्रेम का हो सौंदर्य का हो
दोस्ती का हो रिश्तेदारी का हो
मिलन का हो जुदाई का हो
अपनेपन का हो
क्रोध का हो
तिरस्कार का हो
त्याग का हो समर्पण का हो
हर रंग इंद्रधनुषी है
बस नजरिया हो देखने का

बच्चे का जन्मना अथाह पीडादायक
पर उसके जन्मने की खुशी
वह तो निशब्द
बस मां के मुख पर मुस्कान और आँखों में आंसू

बेटी की बिदाई
बहुत दुखदायक
फिर भी बिदा करने को हर कोई उत्सुक
उसे नयी दूनिया जो बसानी है
पिता बिदा कर रहा है अश्रुपूरित नेत्रों से

गलती करने पर बच्चों पर आगबबूला
क्रोध का पारावार नहीं
यह उसके भविष्य की चिंता है

दोस्त से लडना और रूठना
पर उसके बिना रह भी न पाना
सबसे ज्यादा राजदार वही
सबसे करीब भी वही

पति और पत्नी का समर्पण
यह तो सबसे लाजवाब रिश्ता
खून के रिश्ते से भी बडा

भाई -बहन का रिश्ता
लड़ते रहे
सताते रहे
पर अमूल्य
प्रेम से भरा

यही तो इंद्र धनुष के रंग है
इकट्ठा हो जाते हैं
तब शमा बांध देते हैं
हर रंग लाजवाब
हर रंग अनूठा
इनके बिना तो जीवन अधूरा

No comments:

Post a Comment