Sunday, 20 January 2019

श्मशान की राह

जिंदगी गुजरी है हमारी भी तुम्हारी भी
तुम्हारी हंसकर हमारी रोकर
तुम्हारी आलीशान फ्लैट मे
हमारी छोटे से कमरे मे
तुम्हारी मंहगी गाडियों मे
हमारी बस और ट्रेन के धक्के खाते
तुम्हारी आराम मे
हमारी संघर्षों मे
तुम चांदी के चम्मच से खाए
हमने हाथों से चाटकर
तुम मंहगें स्कूल में
हम महानगर पालिका विद्यालय में
तुमनें तरक्की की
हम गृहस्थी का बोझ ढोते रहे
तुमने आसमान की उड़ान भरी
हम धरती पर ही सिमटे रह गए
तुम्हें दूनिया पहचानती है
हम अपने ही शहर मे अजनबी है
तुम्हारे जनाजे मे पीछे सारा आलम चलेगा
हमारे मे चंद लोग
बस इतनी सी बात होगी
चार कंधे पर सवार तुम भी ,हम भी
जाएंगे एक ही स्थान
वह है श्मशान
यही एक राह है समान

No comments:

Post a Comment