Sunday, 24 February 2019

सलाम है प्रधानमंत्री जी को

आज प्रधानमंत्री ने सफाई कर्मचारियों के चरण धोएं
गर्व है उन पर भारतवासियों को
उन्हें गर्वित अनुभव कराया
यह तबका जो गंदगी साफ करता है
उनका सम्मान तो बनता है
जबकि उनको तुच्छ लेखा जाता है
उनके काम की सराहना जरूरी है
कुंभ के दौरान स्वच्छता बनाने मे इनका बहुत बड़ा हाथ
स्वच्छ रहेगा भारत
तभी तो बढ़ेगा भारत
प्रधानमंत्री के इस कदम से लोगों का नजरिया तो बदलेगा
क्योंकि हमारे देश मे सफाई का काम एक विशेष तबके तक ही है
स्वच्छता की ओर बढाया यह कदम सराहनीय है।

No comments:

Post a Comment