Thursday, 28 February 2019

मुझे ही छोड़ दिया

जबसे होश संभाला
ख्वाब देखने का सिलसिला शुरू हुआ
ख्वाहिशें तो अनंत
नित नई जुड़ती जाती
एक पूरी हुई नहीं कि दूसरी की बारी आ जाती
हमेशा इसी मे मशरूफ रहे
नित नई चुनौती
पूरी करने का जुनून
आगे बढ़ते गए
पीछे देखने का मौका ही न मिला
बहुत कुछ हासिल कर लिया
जो चाहा वह किया
हर प्रयास
हर प्रयोग
दिन रात एक कर
उच्च मुकाम पर पहुंच कर पीछे देखा
सोचा अब तो कुछ बाकी नहीं
हाँ लेकिन कोई अंदर से कह रहा था
हाँ मुझे पीछे छोड़ दिया
जिंदगी को जीना भूला दिया
मुझे ही उंचाई पर पहुंचाते - पहुंचाते
मुझे ही छोड़ दिया

No comments:

Post a Comment