मटर का सीजन
मार्केट मे मटर ही मटर
बड़़े बड़़े ढेर
लोग खरिद भी रहे हैं
सस्ता जो मिल रहा है
60और80 के भाव स पाव भर बिकने वाला
25और 30 का किलो
मैंने भी तीन किलो लिया
इस समय लेकर
दाने निकालकर रख देते हैं फ्रीजर मे
साल भर चलता है
घर मे उत्सव हो
पुलाव बनाना या और कुछ व्यंजन
मटर छीलने बैठी
तो पति और बेटी ने भी हाथ बटांया
काम करते करते बातें भी हुई
नहीं तो मुंबई महानगर मे लोग मिलते ही कहाँ है
यहाँ शाम नहीं सीधे देर रात होती है आने मे
अचानक एहसास हुआ
मटर छिलते समय
कुछ सड़े ,पिलपिले भी
उसमें के अच्छे दाने निकाल लिए
खराब फेंक दिए
पर जीवन मे हम इसका विपरीत करते हैं
खराब को मस्तिष्क के फ्रिजर मे स्टोर करते रहते हैं
ताउम्र और हर समय
दुखी होते रहते हैं
कुढ़ते रहते हैं
परिणाम तो कुछ नहीं
अलबत्ता
जिंदगी को जरूर नारकीय बना डालते हैं
तब क्यों नहीं मटर की तरह
अच्छी यादों और अनुभव को स्टोर किया जाय
कीड़े वाले कुलबुलाने वाले विचारों को झटक दे
जिंदगी तो मटर से ज्यादा कीमती है
यह कोई एक साल की नहीं
सालोसाल आपके साथ रहने वाली है
यही नहीं जिंदगी के साथ के बाद भी
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Tuesday, 5 February 2019
जिंदगी का फलसफा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment