Monday, 18 March 2019

जनता के प्यारे नेता मनोहर परिकर

सादगी भरा जीवन
चेहरे पर सौभ्य मुस्कान
व्यक्तित्व ऐसा जो सबको समाहित कर ले
जननेता ,जनता के प्रिय
ईमानदारी कूट कूट कर भरी
कुशल प्रशासक
उच्च शिक्षित
जुझारू और कर्मठ
रक्षामंत्री का पदभार संभालने वाले
बीमारी मे भी हार नहीं मानी
गोवा का बजट पेश किया
केंसर से लड़ते रहे
उसे हावी नहीं होने दिया
सबसे प्रिय उनको गोवा ही
चार बार गोवा के मुख्यमंत्री
स्कूटर और साईकिल से सवारी
कतार मे खड़े रहने वाला ,लोगो के साथ
हाफ बांह की शर्ट और पेंट मे
दिखने वाला यह साधारण सा
पर वास्तव मे असाधारण
ऐसे अपने प्यारे नेता को भूलाना आसान नहीं
देश तो उन्हें याद रखेगा ही
गोवा तो अपने प्यारे परिकर की
मनोहर छवि को तो अपने मन मे ही बसा रखेगा
उनका अपना नेता जो चला गया है

No comments:

Post a Comment