Tuesday, 26 March 2019

ब्रेक दे जीवन को ब्रेकअप के बाद

ब्रेकअप हो गया
यानि जीवन खत्म
निराशा के भंवर मे गोते लगाते
आत्महत्या को उतारू
जीवन इतना सस्ता है क्या??
जीवनशैली बदल रही है
विचार बदल रहे हैं
सात जन्म का रिश्ता निभाने के लिए तिल तिल मरे
किसी से प्यार की भीख मांगे
अपमान सहे
इससे तो अलग होना बेहतर है
फिर चाहे वह प्यार मे हो
विवाह जैसे पवित्र बंधन मे हो
जीवन नारकीय बने
इससे पहले ही ब्रेकअप कर ले
जीवन को नया ब्रेक दे
नया आयाम दे
बहुत मुश्किल से पैरेंट्स ने बड़ा किया है
उनका ध्यान रखें
उनके सच्चे प्यार को किसी दूसरे के फरेब की बलि चढ़ाएं
जीवन जीने के लिए है
बहुमूल्य है
उसे व्यर्थ न करें
नये सिरे से जीए
फिर उठ खड़े हो
यह तो सामान्य बात है
जीवन इस पर भारी है
वह खिलौना नहीं है
कोई भी खेल ले
फिर तोड़ दे
टूटना नहीं है
मजबूत बनना है ,मजबूर नहीं

No comments:

Post a Comment