चुनाव है
चुनौतियाँ भी है
नेता दलबदल मे लगे हैं
जिसका पलड़ा भारी
उसी के हम साथी
याद आ रहे हैं कुछ ऐसे नेता
जिन्हें काल ने असमय ग्रस लिया
राजीव गांधी ,राजेश पायलट ,माधवराव सिंधिया ,विलासराव देशमुख
प्रमोद महाजन ,गोपीनाथ मुंडे ,आर आर पाटिल
यह नेता अपनी पार्टी के निष्ठावान थे
अगर शायद ये लोग होते
तो चुनाव का रंग ही कुछ और होता
उनकी पीढ़ी मैदान मे उतरी है
पर उनका मुकाबला??
क्या जुनून
क्या जज्बा रहता था
देखने और सुनने को बेताब रहते थे
जाना तो सबको है
पर भारतीय राजनीति के ये बहुमूल्य सितारे
असमय छोड़ गए
उस कमी को तो कोई नहीं भर सकता
No comments:
Post a Comment