Thursday, 18 April 2019

बहू के जन्मदिन पर

आज दिन बहुत खास है
मेरी प्यारी बहू का जन्मदिन आज है
जयपुर भी अपनी गुलाबी रंगत मे निखर रहा
जी भर कर स्वागत कर रहा
फिजा सुहानी
सुबह ताजगी से भरी हुई
धूप निकल रही मुस्कराते हुए
जैसे तुम मुस्कराती हो
हर पत्ता डोल रहा है
झूम -झूम कर मानो कह रहा
हमारे साथ वह भी
Happy birthday to you🎂🎂💐💐

No comments:

Post a Comment