Thursday, 25 April 2019

मोबाईल बड़े काम की

पहली बार एहसास हुआ
यह मोबाईल कमाल की है
किसी को अनदेखा करना हो
इससे अच्छा जरिया कोई नहीं
आपने सुना ही नहीं
आपने देखा ही नहीं
मोबाईल मे व्यस्त थे
पकाऊ
ऊबाऊ
फालतू
बाते सुनने और करने से तो यह भली
निंदा स्तुति
खोद खोद कर सवाल पूछने वालों से दूर रहना है
तब मोबाईल का सहारा लीजिए
किसी को टालना हो
वाद विवाद और झगड़े टंटे से बचना हो तब भी
संभलकर और सोच समझ कर इस्तेमाल करें
यह बहुत अच्छी साथी सिद्ध होगी
बशर्ते उसका गुलाम न बने
यह हर वक्त आपका साथ निभाएंगी
यह आप पर निर्भर है
कि आप उस पर कितना निर्भर है
यह विज्ञान की अनुपम देन है
जानकारी ,संदेश ,जागरूक ,मनोरंजन
जो चाहिए वह हाजिर
वाह रे मोबाईल
तू है बड़ी काम की चीज

No comments:

Post a Comment