Wednesday, 3 April 2019

मुस्कराने की कोई वजह नहीं होती

मुस्कराओ बिना वजह
क्या जाता है हमारा
हाँ चेहरे पर रौनक छा जाती है
दूसरे भी देख खुश हो जाते हैं
मुस्कराहट किसे अच्छी नहीं लगती
यह ऐसा शस्त्र है
जो बेगानों को भी अपना बना लेता है
जी भर कर मुस्कराओ
मुस्कराने की कोई वजह नहीं होती
न इस पर कुछ खर्च होता है
यह औषधि मुफ्त मे मिलती है
और हर किसी को ठीक कर देती है
यह किसी डॉक्टर के पास नहीं
किसी नीम - हकीम के पास नहीं
हमारे अंतर्मन मे रहती है
गरीब हो या अमीर
सबके पास बेहिसाब
बूढा हो या बच्चा
बेहिचक मुस्कराएं
सबको अपने पास लाए
अजनबी को भी अपना बनाए

No comments:

Post a Comment