Thursday, 18 April 2019

झपकी

झपकी लेना
कहीं भी कभी भी
उससे अच्छा तो कुछ भी नहीं
थके हैं
ट्रेन में बस मे बैठे हैं
ऊब रहे हैं
झपक लो
कोई देख रहा है
देखने दो
क्या फर्क पड़ता है
आप तो तरोताजा हो जाएगा
जब दिमाग ही थक गया हो
काम नहीं कर रहा हो
तब आँख खुली रखकर क्या फायदा
उबासियाँ लेते रहे
जागते रहे
उससे तो बेहतर है झपक लो
हाँ स्थान और समय का ध्यान रखा जाय
मीडिया का जमाना है
सार्वजनिक जीवन मे जो है
उसे ख्याल रखना ही होगा
नींद पर तो किसी का वश नहीं
उसकी तो अपनी मनमर्जी
कभी तो गोलियां खाने
तमाम प्रयत्न करने पर भी नहीं आती
झपकी ऐसे नहीं आती
थकान होने पर आती है
फिर वह जवान हो बच्चा हो बूढ़ा हो
अगली बार ऐसे को देख हंसे नहीं
उसके हालात पर गौर करे
अगर नींद पूरी हो तब
झपकने की कोई बात ही नहीं
बहुत बार दुर्घटना ड्राइवर के झपकने पर हुई है
उसकी नींद पूरी नहीं हुई थी
अतः झपकने वाले के प्रति सहानुभूति रखे
और बस /ट्रेन या ऐसे साधन वाले पर ध्यान रखे
पुलिस जैसे लोग
कभी कभी दो दो रात सो नहीं पाते हैं
इंसान है
ड्यूटी करने के साथ आराम का समय भी दिया जाय

No comments:

Post a Comment