पहले अयोध्या
अब बंगाल
जल रहा है
वह भी राम के नाम पर
अयोध्या अब तक भूल नहीं पाए हैं
कोर्ट में केस चल रहा है
पर उस समय की मन की खाई अभी भरी नहीं है
दंगा-फसाद जो हुआ
जाने जो गई
नफरत फैली सो अलग
आज बंगाल में वही हो रहा है
परिणाम का पता नहीं
हाँ सत्ता का खेल है
यह किसी से छिपा नहीं है
इसका फायदा तो होगा
सियासत का खेल है
भुगत रही सामान्य जनता है
टी एम सी
भाजपा
यह इनका रचा गया है
ऐसा नहीं हो कि यह आग भडककर
पूरे भारत तक पहुंचे
भाजपा की सरकार है
जिम्मेदारी और जवाबदेही भी बनती है
देश के माहौल को शांत रखना
यह सत्तारूढ़ सरकार का काम है
No comments:
Post a Comment