Wednesday, 12 June 2019

बंगाल की आग

पहले अयोध्या
अब बंगाल
जल रहा है
वह भी राम के नाम पर
अयोध्या अब तक भूल नहीं पाए हैं
कोर्ट में केस चल रहा है
पर उस समय की मन की खाई अभी भरी नहीं  है
दंगा-फसाद जो हुआ
जाने जो गई
नफरत फैली सो अलग
आज बंगाल में वही हो रहा है
परिणाम का पता नहीं
हाँ सत्ता का खेल है
यह किसी से छिपा नहीं है
इसका फायदा तो होगा
सियासत का खेल है
भुगत रही सामान्य जनता है

टी एम सी
भाजपा
यह इनका रचा गया है
ऐसा नहीं हो कि यह आग भडककर
पूरे भारत तक पहुंचे
भाजपा की सरकार है
जिम्मेदारी और जवाबदेही भी बनती है
देश के माहौल को शांत रखना
यह सत्तारूढ़ सरकार का काम है

No comments:

Post a Comment