Monday, 1 July 2019

राहुल गांधी जिद छोड़े

राहुल मान क्यों नहीं रहे
क्यों इतना कमजोर समझ रहे स्वयं को
कांग्रेस कहाँ जा रही है
इतनी बड़ी पार्टी
हार जीत तो होती ही रहती है
यानि वह विपक्ष को मौका दे रहे हैं
  हार की जिम्मेदारी बनती है
पर जिम्मेदारी को छोड़ना
यह भी ठीक नहीं
कांग्रेस को नेतृत्व चाहिए
उसके बिना तो पार्टी की हालत और खस्ता
दलबदल का खेल चल रहा है
जहाज डूब रहा हो
कैप्टन ही छोड़ दे
तब तो डूबना निश्चित है
राहुल गांधी कांग्रेस के कैप्टन है
इस तरह अधर में अपनी पार्टी की कमान न संभालना
यह उचित नहीं है
कांग्रेस ने उन्हें बहुत कुछ दिया है
आज एक बडे नेता की पहचान उनकी
कांग्रेस के कारण ही है
उनका फर्ज बनता है न कि
किसी के कहने पर
यह तो राजनीति है
वंशवाद का इल्जाम केवल कांग्रेस पर ही क्यों
सभी पार्टी में है।
राहुल गांधी को स्वयं पर विश्वास करना होगा
आगे बढ पार्टी की कमान संभालने के लिए तैयार हो

No comments:

Post a Comment