Friday, 26 July 2019

विजय दिवस

बीस साल बीत गए
बहुत कुछ बदल गया
सरकार भी बदली
एक नई पीढ़ी भी तैयार
पर कारगिल के शहीद आज भी याद है
उनकी दुश्मन को मुंहतोड जवाब
पाकिस्तान को करारी हार
टेलीविजन के सामने बैठ समाचार देखते
अपने सैनिकों के शव आते
पर फिर भी झुके नहीं
ऑखे नम होती रही
माता रोती रही
सैनिक बर्फ के मैदान में डटा रहा
सामने गोली खाने
दुश्मन को जवाब देने
कुछ तो लौटे नहीं
ऑखे तकती रही
वे लडते रहे
आखिर विजय तो दिला दी
हमारे इन जवानों ने
इन्हीं पर तो देश को नाज है
बीस साल पहले भी हम दुश्मन पर बीस थे
आज भी हम बीस है
हमारे सैनिकों की बदौलत
नमन है कोटि कोटि
ईश्वर को तो नहीं देखा
पर इन देशरक्षक पर देश को सौंपा है
उन पर विश्वास है
ये कभी देश को झुकने नहीं देंगे
तभी तो ये मरकर भी मरते नहीं
अमर शहीद हो जाते हैं
विजय दिवस है
इनकी याद एक कर्तव्य है
इनकी बदौलत ही हम है
लहराता तिरंगा है
झूमता गाता देश है
देश का मान सम्मान है
कोई अब आक्रमण को सोचे
तब कारगिल को याद करें
वह हिम्मत ही नहीं कर पाएगा
हमारे हर सैनिक को नमन
दिल से आभार
तुम हो तभी तो हम है

No comments:

Post a Comment