Sunday, 14 July 2019

हंसी का कमाल

हंसते रहे हंसाते रहे
जम कर खुशियाँ मनाते रहे
खुद हंसे औरों को भी हंसाए
जिंदगी को खुशगवार बनाते रहे
खुशी को कस कर पकडिए
हंसी को जी भर कर फिसलने दीजिये
खिलखिलाने दीजिए
मुस्कराने दीजिए
होठों पर आने दीजिए
उस पर कोई बंधन नहीं
उसे बंदिशो से मुक्त रखिये
जब चाहे जहाँ चाहे
उसे आने दे
उसके साथ ठहाका लगाए
उसके शोर में सब भूल जाए
बेगानो को भी अपना बनाए
हंसे खूब हंसे
जी भर कर हंसे
हंसते हंसते लोट पोट हो जाए
अकेले हंसे
साथ में हंसे
पर हंसे जरूर
इस पर कोई लगाम नहीं
इससे खूब लगाव रखे
दिल में न रखे
बाहर निकाले
सबके सामने सबके साथ
फिर देखिए हंसी का कमाल
हो जाएगी जिंदगी लाजवाब

No comments:

Post a Comment