Sunday, 14 July 2019

दवा और दुआ

ईश्वर के बाद धरती का भगवान
वह भी है एक सामान्य इंसान
जानते हैं वह कौन ??
वह हमारे डॉक्टर
उनके लिए तो हाथ दुआ के लिए उठे
न कि उन्हें मारने के लिए
उनको डर का साया नहीं
विश्वास के साये में रखिये
तभी तो ऑपरेशन टेबल पर उनका हाथ काँपेगा नहीं
एक वही तो है
जो आपको अच्छा करता है
जिंदगी देता है
कुछ हुआ कि दौड़े जाते हैं
यह सोचकर कि अच्छे हो जाय
और होते भी है
पर फिर भी वह सर्वशक्तिमान ईश्वर तो नहीं
वह कोशिश कर सकता है
जीवन को पटरी पर लाने की
जिंदगी की गाडी कब पटरी से उतर जाय
यह उसके हाथ में नहीं
दवा और दुआ दोनों शक्तिमान है
डॉक्टर दवा देगा
दुआ तो ऊपरवाले को ही कबूल करनी है
क्योंकि डाॅक्टर भगवान का रूप है
भगवान तो नहीं

No comments:

Post a Comment