Thursday, 18 July 2019

यही तो जिंदगी है

जिंदगी गीत है गुनगुनाने के लिए
जिंदगी फूल है मुस्कराने के लिए
जिंदगी रंगमंच है अभिनय के लिए
जिंदगी प्यार है छलकाने के लिए
जिंदगी स्पर्धा है दौडने के लिए
जिंदगी कुश्ती का खेल है दंगल के लिए
जिंदगी युद्ध का मैदान है लडने के लिए

जिंदगी का हर पल लाजवाब है
चाहे कांटे हो या फूल
बरखा हो या सूखा
पतझड़ हो या वसंत
जवानी हो या बुढापा

क्षण क्षण जीना सीखना
गिरना और संभलना
मुरझाना और खिलना
जीवन और मरण के बीच
झूला झूलाती
हिचकोले खिलाती
ही तो जिंदगी है

No comments:

Post a Comment