Sunday, 7 July 2019

वक्त की बात

आप किसी को जवाब मत दीजिये
वक्त पर यह छोड़ दीजिए
वक्त अपने आप जवाब देगा
वक्त कभी रुकता नहीं
कभी ठहरता नहीं
आज यहाँ तो कल वहाँ
आज वक्त बुरा है
पर हमेशा नहीं रहेगा
यह तो अस्थिर है
अस्थायी है
वक्त की मार तो सब पर पडती है
हाँ समझने में देर हो जाती है
आप शांतचित्त हो काम करिये
वक्त को उसके हाल पर छोड़ दीजिए
वह अपना काम करेंगा
वक्त वक्त की बात है
आज हमारा तो कल तुम्हारा
ज्यादा सोच मत ऐ बंदे
बस चल
   चला चल
वक्त से आगे निकल
जता दे सबको
मुख बंद कर उनका
जिनका जीवन ही है आलोचना

No comments:

Post a Comment