Saturday, 6 July 2019

मोदीजी बोल रहे हैं

क्या सच में हमको गरीबी में जीने की आदत हो गई है
पैसा है तब भी हम खर्चा करने से बचते हैं
यही हमारी जीवनशैली बन गई है
अस्सी के दशक तक के लोग की यही मानसिकता है
लगभग हर घर में यह दृश्य मिल जाएगा
नब्बे के दशक से कुछ मानसिकता जरूर बदली है
नयी पीढ़ी कमा रही है तो खर्च भी कर रही है
आज मोदीजी ने गरीबी का जिक्र किया
लगा यह तो हम ही है
उन्होंने सत्यनारायण की कथा का उल्लेख किया
गरीब ब्राह्मण  हमारे हर कथा का पात्र
अब समय बदला है
गरीबी में जीना
उस पर गर्व करना
हमारा देश गरीब
हमारे लोग गरीब
हम भी गरीब
विदेशी आते हैं
फोटो खींच कर ले जाते है
भारत की छवि प्रस्तुत करते हैं
स्लमडॉग मिलिनेयर इसका उदाहरण है
अब तो पुरानी बात को भूलना होगा
अच्छा खाना
अच्छा रहना
अच्छा पहनना
अच्छा दिखना
सारी सुख सुविधा
घर - गाडी सब होना चाहिए
केवल पेट भर खाना ही नहीं
जीवनशैली भी बदलाव करना है
गरीब नहीं संपन्न है
हमारा भारत सोने की चिड़िया था
     है
और रहेगा
यही आधुनिक भारत है
यह सबको बताना है
मोदीजी का बजट इस पर खरा उतरे
अभी तो कुछ कुछ समझ आया है
शायद परिणाम शानदार हो
मोदीजी के इस सपने को साकार करना सबका काम
सबका सहयोग सबकी भागीदारी

No comments:

Post a Comment