किसी ने पूछा
इस डाॅगी से इतना प्यार
ऐसा क्या है इसमें ??
है तो जानवर ही
जवाब आया
जानवर है पर धोखेबाज नहीं
यहाँ तो इंसान की खाल में भेडिया
इनमें बनावट नहीं
स्वार्थ नहीं
जो है जैसे है
वैसे ही हैं
आदमी से ज्यादा वफादार
धोखेबाज नहीं
जिस थाली में खाएगा
उसमें छेद नहीं करेगा
बल्कि दूम हिलाता हुआ प्यार जताएगा
अपनी जान पर खेल मुसीबत से बचाएगा
इतना वफादार
तभी तो मुझे इससे है प्यार
No comments:
Post a Comment