Monday, 12 August 2019

उसी रूप में लौटाएगी

जिंदगी का हिसाब कच्चा नहीं होता
वह महान गणितज्ञ है
जैसा करोगे उसी रूप में लौटाएगी
आदर और सम्मान के बदले आदर और सम्मान
प्यार के बदले प्यार
इसलिए ईमानदार बने रहो
सत्य का साथ मत छोडो
जो दोगे वह मिलेगा
पूर्ण ब्याज सहित
निष्ठा वान बने रहना है
आज नहीं तो कल
प्रतिफलित तो होगा ही
धीरेधीरे  जडे जमती है
वह प्रेम की हो या घृणा की
दोस्ती की हो या दुश्मनी की
विश्वास की हो या अविश्वास की
परिश्रम हो या आलस
पल्लवित - पुष्पित हो विशाल वृक्ष बन जाती है
कर्तव्य तो करना है
बाकी तो वह हिसाब कर लेगी
इसमें घाटा नहीं होने देगी
जो दोगे उसी रूप में लौटाएगी

No comments:

Post a Comment